पूसा. प्रखंड मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रेम कुमार पासवान के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ नारे लगाते हुए स्थानीय मानस मंदिर से प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर धरना पर बैठ गये. मांगों में खाद सुरक्षा से लेकर मनरेगा, राशन केरोसिन सहित गंगापुर पंचायत के सोलर लाइट लगाने में हुए अनियमितता की जांच करा कर दोषियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं विशनपुर बथुआ पंचायत के वार्ड संख्या 7 में दो वर्ष पूर्व से बने आंगनबाड़ी नवनिर्मित भवन में पठन पाठन के कार्य कराने की मांग की. अन्य वक्ताओं ने धर्मागतपुर बथुआ प्राथमिक विद्यालय वार्ड 11 रामटोल में कार्यरत शिक्षिका स्मिता कुमारी के तीन वर्षों की कार्यशैली पर बरखाश्त करने की भी मांग की. इधर, गंगापुर पंचायत भवन पर पंचायत से जुड़े तमाम कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित करने की मांग किया. गंगापुर एवं बथुआ पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में एक भी लाभार्थी को इंदिरा आवास नहीं मिलना प्रखंड प्रशासन की शिथिलता जग जाहिर कर रहा है. मौके पर हिंद दलित उत्थान समिति के सचिव पंकज कुमार, रामेश्वर पंडित, रामनरेश राय, नीलम देवी, सुशीला देवी, मीना देवी, कुलदीप राय आदि मौजूद थे.
Advertisement
प्रखंड मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
पूसा. प्रखंड मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रेम कुमार पासवान के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख के खिलाफ नारे लगाते हुए स्थानीय मानस मंदिर से प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर धरना पर बैठ गये. मांगों में खाद सुरक्षा से लेकर मनरेगा, राशन केरोसिन सहित गंगापुर पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement