फोटो संख्या : 6वारिसनगर. प्रखंड के धुरलख पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूपुर केे छात्रों ने सोमवार को विद्यालय संचालन समय सहित कई समस्याओं को लेकर विद्यालय गेट पर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय को भी नहीं खोलने दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के रसोइया सुबह लगभग 9.30 बजे विद्यालय खोलने पहुंची जहां पहले से ही दर्जनों छात्र छात्राएं गेट पर खड़े थे. व रसोइया को विद्यालय नहीं खोलने दिया. छात्रों का बताना था कि कोई भी शिक्षक समय पर नहीं आते हैं और समय से पहले भाग जाते हैं. वहीं ग्रामीण गणेश सिंह, अनूप राम, ललित कुमार आदि का बताना था कि विद्यालय में गुणवत्ता का घोर अभाव हैं. बच्चे को खाने के थाली नहीं दी जाती है. वहीं अभी तक छात्रवृत्ति का वितरण भी नहीं हुआ है. सूचना पर पहुंचे प्रखंड साधन सेवी चंद्र भूषण ठाकुर ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से कर विधि व्यवस्था सुचारु करवाने के आश्वासन पश्चात् लगभग 11 बजे दिन में छात्र शांत हुये व विद्यालय खोला गया. इधर स्कूल के एचएम अरुण कुमार जो उस वक्त विद्यालय पर मौजूद नहीं थे. फोन पर बताया कि यह एक षडयंत्र रची गयी है. विद्यालय समय पर खुलता है. आज विद्यालय खोलने जब रसोइया गया तो उसे रोक दिया गया. एचएम का कहना था कि यह सात शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें दो शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में तैनात है. उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
Advertisement
आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय पर काटा बवाल
फोटो संख्या : 6वारिसनगर. प्रखंड के धुरलख पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूपुर केे छात्रों ने सोमवार को विद्यालय संचालन समय सहित कई समस्याओं को लेकर विद्यालय गेट पर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय को भी नहीं खोलने दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के रसोइया सुबह लगभग 9.30 बजे विद्यालय खोलने पहुंची जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement