सेविका व सहायिका चयन में नियमों की अनदेखी बरदाश्त नहींनुक्कड़ नाटक का अभिश्रव उपलब्ध कराने का दिया आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक हुई. संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हर प्रखंडों में बाल विकास परियोजना के तहत सेविका सहायिका चयन की प्रक्रिया चल रही है. जिला पदाधिकारी ने निर्धारित आमसभा के अनुकूल सेविका सहायिका का चयन नियमानुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने का आदेश डीपीओ को दिया. बाल विकास परियोजना के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में देने को कहा. साथ ही जिला के शेष बचे वैसे पंचायत विशेषकर महादलित टोला जहां अभी नुक्कड़ नाटक का आयोजन नहीं हुआ है उसका माइक्रोप्लान बनाकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के कार्यालय में भेजने को कहा. डीएम ने स्वास्थ्य एवं पोषण पर काम करने वाले स्वयं सेवी संस्था एवं स्वयं सहायता समूह की सूची की मांग हरेक परियोजना से की. भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन घटकवार विशेषकर अन्नप्राशन पर हुए खर्च का अभिश्रव मांगा. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, रेखा रानी, विभा कुमार समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.
Advertisement
डीएम ने तलब किया माइक्रोप्लान
सेविका व सहायिका चयन में नियमों की अनदेखी बरदाश्त नहींनुक्कड़ नाटक का अभिश्रव उपलब्ध कराने का दिया आदेशप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी एम. रामचंद्रुडू की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक हुई. संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि हर प्रखंडों में बाल विकास परियोजना के तहत सेविका सहायिका चयन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement