Advertisement
दिल्ली की जीत का जिले में भी जश्न
उत्साह : आप समर्थकों ने जुलूस निकाला, उड़े रंग-गुलाल, फूटे पटाखे समस्तीपुर : दिल्ली विधानसभा में हुई पार्टी के रिकार्ड जीत से प्रसन्न आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर जीत की बधाइयां दी. साथ ही […]
उत्साह : आप समर्थकों ने जुलूस निकाला, उड़े रंग-गुलाल, फूटे पटाखे
समस्तीपुर : दिल्ली विधानसभा में हुई पार्टी के रिकार्ड जीत से प्रसन्न आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर जीत की बधाइयां दी. साथ ही आम जनता के लिए आगे भी काम करने का संकल्प दोहराया.
जुलूस में शामिल कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरे. इस दौरान आम जनता से बिहार में भी भ्रष्टाचार की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया. पार्टी के जिला सचिव कमल किशोर प्रसाद व मीडिया प्रभारी शिव शंकर राय के नेतृत्व में निकले जुलूस में रोहित कुमार सिंह, आलोक सिंह, रजनीश कुमार आदि शामिल थे. इधर, राजद जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नकार दिया है.
विभूतिपुर : आप की जीत पर राम बालक राय, कपिलदेव सिंह, राम बहादुर सिंह, रामज्ञान राय, राम बाबू राय आदि ने प्रसन्नता जतायी है. उजियारपुर : राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश राय, मुखिया संघ अध्यक्ष कमलकांत राय आदि ने बधाई दी है. रोसड़ा : जिल राजद महा सचिव नाराण ठाकुर, आनंद झा, ऋषि कुमार आदि ने जीत पर प्रसन्नता जतायी. दलसिंहसराय : विश्वासपुर की गृहणी संजय कुमारी, पूनम सिन्हा आदि ने जीत को जनता का जनादेश बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement