25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खफा छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय में जड़ा ताला

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरबद्धा पतैली के एचएम सतीश चंद्र झा के व्यवहार से क्षुब्ध छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में शनिवार को जमकर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय में ताला जड़ दिया. जिससे दिन भर पठन पाठन बाधित रहा. इससे पूर्व भी शुक्रवार को छात्रों ने मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं […]

उजियारपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरबद्धा पतैली के एचएम सतीश चंद्र झा के व्यवहार से क्षुब्ध छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में शनिवार को जमकर हंगामा किया. साथ ही विद्यालय में ताला जड़ दिया. जिससे दिन भर पठन पाठन बाधित रहा. इससे पूर्व भी शुक्रवार को छात्रों ने मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं बनाये जाने पर एमडीएम का बहिष्कार किया था. इससे बना बनाया खाना फेंकना पड़ा है. ग्रामीणों व छात्रों का आरोप था कि वित्तीय वर्ष 2013झ्र14 में एचएम श्री झा ने विद्यालय के 9 छात्रों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित कर दिया था. इसकी शिकायत छात्र पवन कुमार पिता रामजी बैठा ने डीएम के जनता दरबार में की थी. बाद में एचएम ने आठ बच्चों को अभिभावकों के उपस्थिति में इस योजना की राशि दे दी गयी. इस वर्ष भी पोशाक राशि छात्रों के बीच वितरण नहीं किया गया है. शनिवार को इन सभी मुद्दों को लेकर छात्र व अभिभावक आक्रोशित हो गये एवं एचएम को हटाने की मांग पर अड़ गये. सूचना पर बीआरसी से आये बीआरपी सरफराज अहमद एवं वरीय शिक्षक सुधीर पासवान ने आक्रोशित छात्रों एवं अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया. उसके बाद विद्यालयों का ताला खोला गया. इधर, बीइओ लक्ष्मी साफी ने बताया कि एचएम के क्रियाकलाप से क्षुब्ध ग्रामीणों व छात्रों की शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि नियमित शिक्षक होने के कारण एचएम श्री झा पर जिला को कार्रवाई करने के लिए लिखा जायेगा. तत्काल उन्हे बीआरसी पर योगदान करने के लिए कहा गया है. मौके पर मुखिया पति चंद्रशेखर चौरसिया, शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सिंह, रामाश्रय सहनी, संजीत सहनी, चांदी दास राम गुलाम सिंह, राम बहादुर महतो, सुमित्रा देवी, राम लखन महतो, कामिनी देवी, शिव कुमार, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें