विद्यापतिनगर. थाना के हरपुर बोचहा निवासी सुरेश साह के पुत्र रघुवंश कुमार साह को साइबर क्राइम करने वालों ने अस्सी हजार रुपये उसके एसबीआइ एकाउंट से उड़ा दिये़ एसएचओ सुनील कुमार ने मामला दर्ज कर तफ्तीश किये जाने की जानकारी दी है़.
जानकारी देते हुए एकाउंट होल्डर ने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर उसके एटीएम बंद होने की जानकारी देते हुए एटीएम नंबर व पिन कोड की जानकारी देने को कहा़ जानकारी मांगने वाला अपने को बैंक मैनेजर बता रहा था़ जानकारी मिलने पर उसने खाता में कुल जमा 79662़ 64 रुपये की निकासी दो दिनो के भीतर कर ली़ इसे लेकर पीडि़त ने स्थानीय थाने में शिकायत करने की बात कही है़ इस पर एसएचओ ने पड़ताल किये जाने की जानकारी दी है़ ज्ञात हो कि बार बार जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी लोग बाहर से आने वाले कॉल पर अपनी गोपनीय जानकारियां दे देते हैं. इसके कारण आये दिन इस तरह की घटना होने की सूचना सामने आ रही है.