23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश रेलवे के हित में नहीं : प्रसाद

समस्तीपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले कृष्णा टॉकिज परिसर में रेलवे पर एफडीआइ का प्रभाव व दुष्परिणाम विषय जोनल कंवेंशन आहूत हुई. इसे संबोधित करते हुए सेंट्रल महासचिव एमएन प्रसाद ने कहा कि रेलवे देश की लाइफ लाइन है. रक्षा के बाद दूसरी पंक्ति का प्रतिष्ठान है जो हमारे देश की […]

समस्तीपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले कृष्णा टॉकिज परिसर में रेलवे पर एफडीआइ का प्रभाव व दुष्परिणाम विषय जोनल कंवेंशन आहूत हुई. इसे संबोधित करते हुए सेंट्रल महासचिव एमएन प्रसाद ने कहा कि रेलवे देश की लाइफ लाइन है. रक्षा के बाद दूसरी पंक्ति का प्रतिष्ठान है जो हमारे देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ भी कहलाती है. लेकिन, एफडीआइ रेलवे के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में रेलवे की भूमिका काफी बढ़ जाती है. लेकिन, एफडीआइ के प्रभाव से यह कमजोर होगी. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर के राष्ट्रीय महासचिव बीएन चौधरी ने कहा कि हमारा राष्ट्र लोक कल्याणकारी है. जहां कई सरकारी प्रतिष्ठान घाटे के बावजूद जनहित में चलाया जाता है. वर्तमान सरकार एफडीआइ की खुली छूट देने के लिए तमाम मजदूर हित के कानूनों में संशोधन कर बहुराष्ट्रीय कंपनी के हित में देखा जा रहा है. मौके पर राजेश्वर ठाकुर, लक्ष्मीकांत झा, एके राउत, एबी थापा, डीपी श्रीवास्तव, प्रभुनाथ राय, पिनाकी नंदन, झून्नू कुमार, रंजीत कुमार, दीनबंधु दीन, डा. शंकर यादव, एनके झा आदि थे. कन्वेंशन का संचालन जोनल अध्यक्ष जहांगीर आलम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें