रोसड़ा. पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोहर लाल के विरुद्ध स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रमण कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बैंक द्वारा कार के नाम पर ऋण लेने एवं ऋण की अदायगी नहीं किये जाने की बात कही है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 10 में श्री लाल ने शाखा से करीब 5 लाख रुपये का लोन लिया था.
उसके बाद आज तक बैंक में एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है. बैंक द्वारा उनकी काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिले. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.