21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने भर से बंद है मध्याह्न भोजन

मोहनपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरारी में पिछले एक माह से मध्याह्न भोजन योजना बाघित है. विगत दिसंबर माह में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत प्रसाद की सेवानिवृत्ति के समय से यह गतिरोध बना हुआ है. तत्कालीन प्रभारी श्री प्रसाद नियम विरुद्ध कनीय शिक्षक कुमारी विमला राय को प्रभार देकर चले गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी […]

मोहनपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सरारी में पिछले एक माह से मध्याह्न भोजन योजना बाघित है. विगत दिसंबर माह में तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत प्रसाद की सेवानिवृत्ति के समय से यह गतिरोध बना हुआ है. तत्कालीन प्रभारी श्री प्रसाद नियम विरुद्ध कनीय शिक्षक कुमारी विमला राय को प्रभार देकर चले गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रकांत सिंह ने वरीय प्रशिक्षित शिक्षक धर्मेंद्र पंडित को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था परंतु उसकी अवहेलना की गयी. बीइओ ने नियम विरुद्ध विमला राय के नाम से खाता संचालन से इनकार कर दिया. जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल नियमानुकूल खाता संचालित कराते हुए मध्याह्न भोजन शुरू कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें