समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीसी बिल का निष्पादन हर हाल में करने का निर्देश दिया. डीएओ को बीडीओ से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गयी. जिले में वितरित होने वाले 50 सोलर पंप के लिए सदर अनुमंडल 231, रोसड़ा में 135, दलसिंहसराय में 175 व पटोरी में 50 आवेदन मिलने की जानकारी पर डीएम ने लघु एवं सीमांत किसानों को विभागीय दिशा निर्देश के अनुरुप 1 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को ही इसका योजना का अनुदान देने का निर्देश दिया.
साथ ही विज्ञापन प्रकाशित कर अनुदान से संबंधित प्रचार प्रसार करने की भी आवश्यकता जतायी. डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि 1 सोलर पंप की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये है.
90 फीसदी अनुदान दिया जायेगा. इधर, तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री सेतू योजना के तहत प्राप्त 4 करोड़ 83 लाख रुपये के आवंटन चारों कार्य प्रमंडल से प्राप्त मांग के आलोक में राशि के उप आवंटन के लिए जिला योजना पदाधिकारी दूधनाथ राम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. आरडब्ल्यूडी के द्वारा वर्ष 2008-09 में लंबित योजनाओं को पूरा करने का भी आदेश दिया. साथ ही चारों प्रमंडलों से पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की जानकारी तलब की. डूडा के द्वारा बनाये गये पंचायत सरकार भवन की भी समीक्षा की गयी.