खानपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के मैदान में खेले जा रहे गुरुकुल टी-20 पल्सर क्रिकेट कप टूर्नामेंट में मंगलवार को मुजफ्फरपुर टीम ने सेमीफाइनल मैच में आधारपुर को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 वें ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 146 रन पर सिमट गयी.
आधारपुर के डायना ने सबसे अधिक 21 गेंद पर 5 छक्का व 5 चौका की मदद से 51 रन बनाया. वहीं वसीम ने 23 व नियाज ने 18 रनों का योदान दिया. मुजफ्फरपुर के बेलाल ने 5 विकेट लेकर आधारपुर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया .
जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने रिक्कू के 35 गंेद पर 9 छक्का व 7 चौके के आक्रामक 86 रन के बदौलत 13 वे ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया जिसके बदौलत रिक्कू को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. आधारपुर के तरफ से नजारे ने दो व नेहाल एवं मनीष ने एक-एक विकेट लिया. फाइनल मैच 22 जनवरी को टिंकू इलेवन समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा. कॉमेन्ट्री चन्दन, राम बिहारी, अमित व अनिल कर रहे थे जबकि अंपायर की भूमिका में मनोज प्रभाकर व प्रदीप प्रभाकर थे. मौके पर देवेंद्र झा, परमानंद झा, ओम प्रकाश, अमित शाह, सत्यनारायण साह, प्रभात कुमार अन्नू, मिथिलेश झा, दीपक व संजय आदि थे.