25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं की बैठक में सदस्यता पर चर्चा

खानपुर. प्रखंड के शोभन गांव में रविवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंंह ने की. बैठक में सदस्यता अभियान पर बल देते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही 19 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित महाराणा प्रताप के […]

खानपुर. प्रखंड के शोभन गांव में रविवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंंह ने की. बैठक में सदस्यता अभियान पर बल देते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही 19 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित महाराणा प्रताप के जयंती पर प्रत्येक पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा प्रदेश महा सचिव अरविंद कुशवाहा ने कहा की वर्तमान में बिहार की सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार रह गयी है. अपराधियों पर सरकार की कोई पकड़ नहीं है. जिस कारण रोज लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही है. सरकार की घोषणाएं सिर्फ बिहार की जनता के लिए छलावा साबित हो रही है. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा की कई दलो को मिलाकर बनी महागंठबंधन को 2015 में होने वाली विधान सभा चुनाव में अपने ताकत का अंदाजा लग जायेगा. कार्यकर्ताआंे ने पूर्वमुख्यमंंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की उनकी संकल्प यात्रा नहीं बल्कि 2015 की विदाई यात्रा होगी. कार्यकर्ताओं ने वर्तमान बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अशर्फी महतो, जिला महासचिव बूधन महतो, बृजनंदन महतो, लक्ष्मी महतो, रामचंद्र पासवान, चंद्रशेखर सिंह आजाद, मंसूर आलम, रामबाबू राय, चंदेश्वर महतो, जय प्रकाश महतो, राजन पटेल, बैद्यनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें