21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता के विजेता बना कुरसाहा

मोहिउद्दीननगर. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को महनार व कुरसाहा के मध्य हुआ. उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर मैदान में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मैच महनार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पायी. इसमें आशिक […]

मोहिउद्दीननगर. स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को महनार व कुरसाहा के मध्य हुआ. उच्च विद्यालय मोहिउद्दीननगर मैदान में खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मैच महनार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पायी. इसमें आशिक ने सर्वाधिक 32 रन बनाया. कुरसाहा की ओर अजय और चंदन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये. जब निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने कुरसाहा की टीम उतरी तो उसके प्रारंभिक जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की. कुरसाहा ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की. कुरसाहा की ओर से गौतम ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान किया. इस तरह कुरसाहा ने महनार को 4 विकेट पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. विजेता व उपविजेता टीम को भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह ट्रॉफी प्रदान किये और दोनों टीम की खिलाडि़यों के खेल भावना की हौसला आफजाई की. मौके पर सोनू सिंह, रविश कुमार सिंह, ओमैर अहमद, डॉ. पप्पू सिंह, गोल्डेन और संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें