कल्याणपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में मंगलवार की रात में चोरों द्वारा सेवानिवृत शिक्षक रामस्वार्थ साह के खाली मकान को भांपते हुए सीढ़ी का दरवाजा खोलकर घर के अन्दर प्रवेश कर गये. गोदरेज में रखे 26 हजार नगदी सहित करीब 5 लाख रुपये की जेवरात की चोरी कर ली. अगले दिन गृह स्वामी की पत्नी अपने घर पहुंची तो गोदरेज एवं बक्शे खुले देख भौचक्के रह गयी. इस घटना की सूचना उसने अपने पति एवं पुत्रों को दी. जिसके बाद स्थानीय थाना में गृहस्वामी के द्वारा एक आवेदन दिया गया, जिसमें पड़ोस के ही एक युवक को आरोपित भी किया है. बता दें कि श्री साह अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं. मुक्तापुर बाजार समिति मे उनका व्यवसाय एवं मकान है जहां से उनका आना जाना लगा रहता है. पारिवारिक लोगों का बताना है कि शनिवार के दिन गृहस्वामी एवं उनकी पत्नी बाजार समिति गयी थी. जिसे भांपते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया. वैसे गृहस्वामी के अनुसार पड़ोस के ही एक युवक पर निगाह टिकी हुई है. पुलिस प्रशासन ने स्वान दस्ते को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा परंतु उसे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. आरोपित व्यक्ति के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है. समय आने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
अवकाश प्राप्त शिक्षक के घर लाखों की चोरी
कल्याणपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव में मंगलवार की रात में चोरों द्वारा सेवानिवृत शिक्षक रामस्वार्थ साह के खाली मकान को भांपते हुए सीढ़ी का दरवाजा खोलकर घर के अन्दर प्रवेश कर गये. गोदरेज में रखे 26 हजार नगदी सहित करीब 5 लाख रुपये की जेवरात की चोरी कर ली. अगले दिन गृह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement