दलसिंहसराय. प्रखंड के सोलह पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन को लेकर मेधा सूची का प्रकाशन सीडीपीओ कार्यालय पर कर दी गयी है. जानकारी देते हुए सीडीपीओ नीलम कु मारी ने कहा कि प्रकाशित मेधा सूची में निर्धारित मापदंडों के अधीन अंक प्रतिशत की वरीयता के आधार पर सभी आवेदकों के नाम शामिल किये गये हैं. इसको लेकर कोई दावा आपत्ति 10 जनवरी तक लिए जायेंगे. दावा आपत्ति निराकरण के बाद आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन मेधा सूची के वरीयता के अनुरूप किया जायेगा. बताते चलें कि प्रखंडाधीन पंचायतों में सेविका पद के 96 पदों के विरुद्ध आवेदन लिए गये हैं. इनमें 34 अतिरिक्त, 56 मिनी व 6 पुराने केंद्रों पर चयनित सेविकाओं की तैनाती की जायेगी. वहीं सहायिका के 51 पद समेत सेविका सहायिका के कुल 147 पदों पर बहाली की जानी है. गौरतलब हो कि मेधा सूची प्रकाशन के विलंब को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय पर हंगामा किया था. प्रखंड में स्वीकृत 281 केंद्रों में वर्तमान में 178 संचालित आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं.
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन को ले मेधा सूची प्रकाशित
दलसिंहसराय. प्रखंड के सोलह पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन को लेकर मेधा सूची का प्रकाशन सीडीपीओ कार्यालय पर कर दी गयी है. जानकारी देते हुए सीडीपीओ नीलम कु मारी ने कहा कि प्रकाशित मेधा सूची में निर्धारित मापदंडों के अधीन अंक प्रतिशत की वरीयता के आधार पर सभी आवेदकों के नाम शामिल किये गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement