एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में
बिथान (समस्तीपुर) : स्थानीय बाजार में रविवार की सुबह कृषि विभाग की ओर से चिह्न्ति दुकान पर यूरिया वितरण के दौरान जरूरत के अनुरूप खाद नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण किसान उग्र हो गये. इस कारण दीपक फर्टिलाइजर परिसर में अफरातफरी मच गयी. स्थिति को भांपते हुए दुकान के मालिक विमल छापड़िया ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को देख कर किसान और उत्तेजित हो उठे. भड़के किसानों ने एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पुलिस जवान रतन कुमार चोटिल हो गया. उसे इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस एक व्यक्ति को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इधर, किसानों के रुख को भांपते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. हालांकि, स्थानीय थानाध्यक्ष अमजद अली इससे इनकार करते हैं. घटनास्थल पर मौजूद किसानों का कहना था कि हल्की वर्षा के बाद रबी फसलों में यूरिया का छिड़काव करना है. इसके लिए वह दुकान पर आये थे. पांच सौ की संख्या में पहुंचे किसानों ने पुरजा कटाने के लिए काउंटर पर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया.
इधर, दुकानदार कम मात्र में यूरिया उपलब्ध होने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर किसान व दुकानदार के बीच झड़प शुरू हो गयी. इसके बाद पुलिस बुलायी गयी.
इसे देखते ही किसान दुकानदार से भिड़ने लगे. इसे रोकने पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस जवान के साथ मारपीट हुई. इसमें वे जख्मी हो गये. बाद में पुलिस जवानों ने यूरिया वितरण को लेकर थाना परिसर में पुरजा काटने की व्यवस्था कर किसानों को शांत कराया.