18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षक बल में महिलाओं को दस फीसदी आरक्षण

रोस्टर बनाने का काम फिर से शुरू समस्तीपुर. जिले में नये गृहरक्षक बहाली में महिलाओं को सुविधा दी गयी है. बहाली में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिलेगा. इस बाबत कर्तव्य पदाधिकारी राम विवेक राय ने बताया कि अगर एक प्रखंड में दस पद रिक्त हैं तो एक पद महिलाओं को दी जायेगी. […]

रोस्टर बनाने का काम फिर से शुरू समस्तीपुर. जिले में नये गृहरक्षक बहाली में महिलाओं को सुविधा दी गयी है. बहाली में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिलेगा. इस बाबत कर्तव्य पदाधिकारी राम विवेक राय ने बताया कि अगर एक प्रखंड में दस पद रिक्त हैं तो एक पद महिलाओं को दी जायेगी. गृहरक्षक बहाली के लिए फिर से रोस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बताते चलें कि गृहरक्षक बहाली के लिए 2 वर्ष पहले आवेदन विभाग ने लिये थे. इसमें 8186 आवेदकों ने आवेदन दिये थे. इसके बाद मेधा सूची तैयार कर दरभंगा भेज दिया गया. अधिकारियों की आपत्ति के बाद पुन: रोस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. गृहरक्षक बहाली में 622 पद रिक्त पड़े थे. नये गृहरक्षक बहाल नहीं होने से जिले के गृहरक्षक बल की संख्या में लगातार घटती जा रही है. दिसंबर माह में 66 गृहरक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके बाद इनकी संख्या मात्र 11 सौ के आसपास सिमट जायेगी. बहाली की आस में अब तो कई अभ्यर्थियों ने दूसरी नौकरी भी ले ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें