समस्तीपुर. सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जन्म प्रमाण लेने के लिए आशा कार्यक र्ता उग्र हो उठे. इसी मामले को लेकर उन्होंने हंगामा करते हुए उग्र प्रदर्शन भी किया. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई दिनों से वे लोग जन्म प्रमाण लेने अस्पताल कार्यालय पहुंच रही हैं. लेकिन कर्मियों द्वारा आज कल कर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. इससे उन्हें एक ही काम के लिए कई दिनों तक अस्पताल का चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इस कड़ाके की ठंड में अस्पताल आना और ऊपर से आने जाने में खर्च करना अब उनके लिए भारी पड़ रहा है. इस बात को अस्पताल प्रशासन नजरअंदाज कर रही है. इसके कारण विरोध जताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद ने कड़ी मशक्कत के बाद आशा कार्यकर्ताओं को समझाने में सफलता हासिल की. इसके बाद मामला शांत हुआ. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
जन्म प्रमाण वितरण में विलंब होने पर आशा का प्रदर्शन
समस्तीपुर. सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जन्म प्रमाण लेने के लिए आशा कार्यक र्ता उग्र हो उठे. इसी मामले को लेकर उन्होंने हंगामा करते हुए उग्र प्रदर्शन भी किया. आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई दिनों से वे लोग जन्म प्रमाण लेने अस्पताल कार्यालय पहुंच रही हैं. लेकिन कर्मियों द्वारा आज कल कर टालमटोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement