Advertisement
संक्रमण रोग का बढ़ा खतरा
समस्तीपुर : स्वच्छता बनाये रखें, स्वस्थ्य व प्रसन्न रहे. यह हर जगह लिखा मिलता है और यही सही भी है. लेकिन, जब यह लिखावट तक ही सीमित हो तो दु:ख भी होता है. जहां लोगों का स्वास्थ्य ठीक करने क ी बात हो लेकिन, जब वहीं इसपर ध्यान नहीं दिया जाये तो स्वाभाविक है कि […]
समस्तीपुर : स्वच्छता बनाये रखें, स्वस्थ्य व प्रसन्न रहे. यह हर जगह लिखा मिलता है और यही सही भी है. लेकिन, जब यह लिखावट तक ही सीमित हो तो दु:ख भी होता है. जहां लोगों का स्वास्थ्य ठीक करने क ी बात हो लेकिन, जब वहीं इसपर ध्यान नहीं दिया जाये तो स्वाभाविक है कि लोग इसे माजाकिया तौर पर भी सोचेंगे.
बात मेडिकल कचरे को लेकर हो रही है. जिसे सरकारी से लेकर गैर सरकारी अस्पतालों तक में यत्र तत्र फेंका जा रहा है. इसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है. जहां पूरे दिन आवारा पशुओं का विचरण होते रहता है. ऐसा नहीं है कि अस्पताल प्रबंधन इस बात को नहीं जानते.
बावजूद यह स्थिति बनी है. न तो यह अस्पताल आये मरीजों के स्वास्थ्य में हितकर है और न ही आसपास के लोगों के लिए. लोगों का मानना है कि अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि कचरे को दूर या फिर गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक देना चाहिए. इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का असर यहां नहीं दिख रहा है. हकीकत यही है कि इन कचरों व स्वच्छता के प्रति अस्पताल प्रशासन पूरी तरह उदासीनता बरत रही है. इसका असर सीधे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement