फोटो संख्या : 8 व 9स्टेशन रोड में पदाधिकारियों ने चलाया मुहिमयातायात कंट्रोलिंग को ले दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा मुहिम शुक्रवार को धरातल पर उतर गया. शहर का स्टेशन रोड वन वे हो गया. इसकी आधिकारिक घोषणा 2 दिसंबर को हुई थी. जिसे शुक्रवार को आम लोगों को बताया जा रहा था. इस क्रम में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुधीर कुमार व एएसपी आनंद कुमार ने खुद कमान संभाल रखी थी. इस क्रम में स्टेशन चौक के निकट यातायात नियम को भंग करने के आरोप में 5 बाइक सवारों का तत्काल चालान काटा गया. इससे अच्छी खासी राजस्व आने का एक मार्ग सुगम हो गया है. वहीं आम लोगों को भी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण कहीं सांस फुलाते नहीं देखा गया. एसडीओ व एएसपी ने स्टेशन चौक के आसपास और स्टेशन रोड में खुद पैदल चलकर फुटकर दुकानदारों को अविलंब सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का भी आदेश दिया. ताकि टुनटुनिया गुमटी चौक से लेकर स्टेशन रोड तक यातायात व्यवस्था को जामरहित बनाया जा सके. ट्रैफिक पोस्ट बनेगा स्टेशन चौक परस्टेशन रोड को वन वे बनाने के बाद सदर एसडीओ ने स्टेशन चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया. साथ ही पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की जायेगी. आम लोगों को यातायात व्यवस्था की जानकारी भी दी जायेगी. मोबाइल बैरिकेटिंग भी उपलब्ध होगा. नगर परिषद के इओ शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि नप के द्वारा बनाये गये 5 पार्किंग स्थलों को जल्द ही सुदृढ़ बनाते हुए शहरवासियों को पार्किंग की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने शहरवासियों से यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
वन वे : पहले दिन कटा पांच का चालान
फोटो संख्या : 8 व 9स्टेशन रोड में पदाधिकारियों ने चलाया मुहिमयातायात कंट्रोलिंग को ले दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा मुहिम शुक्रवार को धरातल पर उतर गया. शहर का स्टेशन रोड वन वे हो गया. इसकी आधिकारिक घोषणा 2 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement