पूसा. थाना क्षेत्र के दिघरा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सुमन से रंगदारी मांगने के मामले में नौ दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. धमकी के बाद से पीडि़त परिवार सहमे सहमे जी रहे हैं. बता दें कि नौ दिन पूर्व मुखिया के मोबाइल पर धमकी मिली. इसमें 5 लाख रुपये की मांग की गयी थी. इसके एक दिन बाद यानी 29 नवंबर को उन्हीं के मोबाइल पर उसी नंबर से एक मैसेज आया कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर तुम्हारे बच्ची को भी तुम्हारे साथ ही जान से मार देंगे. उपरोक्त मामले को लेकर मोबाइल नंबर सहित आवेदन स्थानीय थाने में दिया हुआ है. लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. बहुत जल्द ही परिणाम सामने आयेगा. फिलहाल मुखिया चाहें तो हम सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेंगे.
Advertisement
नौ दिन बाद भी नहीं मिला रंगदारी मांगने वाले का सुराग
पूसा. थाना क्षेत्र के दिघरा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सुमन से रंगदारी मांगने के मामले में नौ दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा. धमकी के बाद से पीडि़त परिवार सहमे सहमे जी रहे हैं. बता दें कि नौ दिन पूर्व मुखिया के मोबाइल पर धमकी मिली. इसमें 5 लाख रुपये की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement