समस्तीपुर : भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक मोरदीवा पुस्तकालय परिसर में मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकारी कार्यालय में गड़बड़ी, जन समस्या के प्रति उदासीनता व भ्रष्टाचार पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने इन मुद्दों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया.
इसमें विद्युत विभाग द्वारा जन शिकायत दूर नहीं करने व बाधित विद्युत आपूर्ति को चालू नहीं करने के खिलाफ विशनपुर प्रशाखा विद्युत कार्यालय पर 10 दिसंबर को कार्यपालक विद्युत अभियंता का पुतला दहन करने का फैसला किया गया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद राय, पवन मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार रंभु, अनिल सहनी, अरुण कुमार दास, प्रदीप कुशवाहा, संतोष शर्मा, डब्लू सिंह, रामनरेश सिंह, गणेश गिरि, राज कुमार सिंह, राम चरण महतो, धर्मेंद्र शर्मा आदि थे.