समस्तीपुर. वाहन संचालकों ने मंगलवार को सरकारी अनाज के उठाव का बहिष्कार किया. इसके कारण केंद्रीय भंडार निगम व राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर असर दिखा. जिला मोटर व्यवसायी संघ के बैनर तले ट्रक मालिकों ने बैठक की. अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इंसाफ मिलने तक बहिष्कार जारी रखने की घोषणा की.
अध्यक्ष ने कहा कि यदि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण आंदोलन पर ध्यान नहीं देगी तो आंदोलन की गति तेज की जायेगी. मौके पर संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन, बिंदु राय, संतोष सिंह, उमेश राय, रणवीर सिंह, ओम प्रकाश, सुनील राय, संजय माथा, राजबाला राय, चंदन साह, मुकेश राय, ज्वाला राय, रामू राय, संतोष राय, हितेष कुमार, बाबुल सिंह, चुन्नू सिंह आदि थे. ज्ञात हो कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी को लेकर चार ट्रक मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके विरोध में ट्रक मालिकों ने सरकारी खाद्यान्न के उठाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर रखी थी.