18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय उपयोगिता प्रमाण पत्र दे : मुख्य सचिव

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा समस्तीपुर. समाहरणालय के एनआईसी सभा कक्ष में बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की़ साथ ही कई दिशा निर्देश भी जिले के वरीय पदाधिकारियों को दिया. इस […]

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा समस्तीपुर. समाहरणालय के एनआईसी सभा कक्ष में बुधवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की़ साथ ही कई दिशा निर्देश भी जिले के वरीय पदाधिकारियों को दिया. इस क्रम में उन्होंने व्यय किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र ससमय देने का भी निर्देश दिया. साथ ही एसी डीसी बिल का भी निष्पादन सजगतापूर्वक तय समयावधि में करने का आदेश दिया. उन्होंने आरटीपीएस, जिला/अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में लैंड बैंक के लिए भू अर्जन की अद्यतन स्थिति, महादलितों के लिए बासगीत भूमि योजना, भूमि विवाद निराकरण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, शिक्षकों की नियुक्ति, वर्ग कक्षों का निर्माण, विद्यालयों में शौचालय निर्माण, एमडीएम, विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, जननी बाल सुरक्षा योजना, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच, दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, मनरेगा दिवस की प्रगति, राशन कार्ड वितरण, इंदिरा आवास योजना, जीविका, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, अजा, अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम, अजा व अजजा छात्रवृत्ति वितरण, अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति वितरण, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण, योजना एवं विकास आदि की समीक्षा की. मौके पर डीएम एम. रामचंद्रुडु, डीडीसी आरके शर्मा, एडीएम गौतम पासवान, डीइओ बीके ओझा सहित कई वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें