प्रतिनिधि, समस्तीपुर ग्राम पंचायतों को सशक्त व दायित्व के प्रति क्रियाशील बनाये रखने के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गयी है़ पंचायत सतत रूप से अपने कायार्ें का अंजाम दें, इसके मद्देनजर कार्यालयों का निरीक्षण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाइलें संधारित की जायेंगी़ इन्हें सुव्यवस्थित व प्रभावकारी बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर इन ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के लिए कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं़ विभागीय पत्र के आलोक में पंचायत सचिवों को सभी प्रकार के कागजातों को अप टू डेट करने का निर्देश जारी किया गया है़ पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत की भूमिका अहम है़ पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण से पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं के कार्यान्वयन का पता चलेगा़ साथ ही कागजातों की अद्यतन जानकारी प्राप्त होगी़ इसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा़ विदित हो कि ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में यदि कोई पंजी में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.इन पंजियों को अपडेट करने की कवायद पंचायत से सभी विभिन्न योजनाओं के फाइलों के जांच के क्रम में विभिन्न पंजियां संधारित की जायेगी़ तेरहवां वित्त आयोग, बीआरजीएफ, आवंटन का अंकेक्षण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास लाभार्थी पंजी, प्राप्त पत्र, निर्गत पत्र व लंबित पत्रों की पंजी, कबीर अंत्येष्टि, विवाह निबंधन, वार्षिक कार्ययोजना, ग्राम सभा पंजी, कार्यालय भवन स्थिति, मनरेगा, रोकड़ निगरानी समिति, अभिश्रव पंजी, निरीक्षण पंजी, सूचना का अधिकार, परिसंपत्ति आदि प्रमुख है़ जो निरीक्षण के बिन्दु होंगे़
BREAKING NEWS
Advertisement
विकास योजनाओं की फाइलें होगी अपडेट
प्रतिनिधि, समस्तीपुर ग्राम पंचायतों को सशक्त व दायित्व के प्रति क्रियाशील बनाये रखने के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गयी है़ पंचायत सतत रूप से अपने कायार्ें का अंजाम दें, इसके मद्देनजर कार्यालयों का निरीक्षण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाइलें संधारित की जायेंगी़ इन्हें सुव्यवस्थित व प्रभावकारी बनाने के लिए प्रखंड स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement