18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम : बादल के साथ कुहासा लगने की संभावना

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान अवधि 22 से 26 नवंबर तक है. इसमें बताया गया है कि पूर्वानुमान अवधि में बादल के साथ कुहासे लगेंगे. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगी. वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पूर्वानुमान अवधि में न्यूनतम तापमान 13 से […]

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान अवधि 22 से 26 नवंबर तक है. इसमें बताया गया है कि पूर्वानुमान अवधि में बादल के साथ कुहासे लगेंगे. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगी. वैज्ञानिक डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पूर्वानुमान अवधि में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पछिया हवा 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलेगी. इसके कारण अप्रत्याशित ठंड में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर के बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. इसके कारण सुबह में कुहासा बढ़ने की आशंका है. समसामयिक सुझाव में बटन मशरुम लगाने के लिए मौसम अनुकूल है. किसान 700 ग्राम मशरुम के बीज प्रति क्विंटल कम्पोस्ट की दर से रोपायी करें. दुधारू पशुओं को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए साफ दान, हरे व शुष्क चारे के मिश्रण के साथ खिलावें. इनके आहार में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेड, वसा, विटामिन, खनिज, लवण व एंटीबायोटिक का समावेशकर खिलावें जिससे ठंड से बचने में सहायक सिद्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें