29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान से सिकंदर के पटोरी लौटने का हो रहा इंतजार

शाहपुर : पटोरी सिकंदर के पाकिस्तान जाने की खबर मिलते ही जोड़पुरा स्थित उसके निवास पर लोगों भीड़ उमड़ने लगी है. मां तारा देवी, दादी सिया देवी और पिता चन्दर सहनी का मन प्रसन्न हो गया है किंतु पाकिस्तान में रहने के कारण उनके मन में तरह-तरह की आशंकाएं उमड़ने लगी है. उनका बेटा वहां […]

शाहपुर : पटोरी सिकंदर के पाकिस्तान जाने की खबर मिलते ही जोड़पुरा स्थित उसके निवास पर लोगों भीड़ उमड़ने लगी है. मां तारा देवी, दादी सिया देवी और पिता चन्दर सहनी का मन प्रसन्न हो गया है किंतु पाकिस्तान में रहने के कारण उनके मन में तरह-तरह की आशंकाएं उमड़ने लगी है. उनका बेटा वहां कैसा होगा और कैसे आयेगा इस चिंता में आंखों की नींद उड़ गयी है.

ज्ञात हो कि सिकंदर का मानसिक संतुलन आज से 10 वर्ष पूर्व पत्नी के मरने के बाद बिगड़ गया था. लगभग चार माह पूर्व वह घर से बिना बताये निकल गया. लोगों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कोई पता-ठिकाना नहीं मिला. प्रारंभ में सिकंदर अपने भाइयों के साथ गुवाहाटी में काम करता था.

11 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. पत्नी के मर जाने के बाद से ही वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था. उसके गायब होने के पश्चात खोजबीन के बाद परिजन निराश हो चुके थे. दो दिन पूर्व हलई पुलिस सिकंदर के घर आयी तो उन्हें जानकारी मिली कि सिकंदर भटक कर पाकिस्तान चला गया और वह इन दिनों पाकिस्तानी रेंजरों के कब्जे में है. उसके स्वदेश वापसी के लिए दोनों देशों के बीच विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. घर के लोगों को उसके यथाशीध्र सकुशल जोड़पुरा लौटने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें