समस्तीपुर : जिले के कई प्रखंडों में नियमित खाद्यान्न की आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. वहीं खाद्यान्न की देरी से भी आवंटन की समस्याएं कई बार नजर आती है. जिले में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम अनाज से भरे हैं. वहीं प्रखंडों में लोगों के घरों तक पहुंचे हुए कई बार माह दर माह की देरी हो जाती है.
भारतीय खाद्य निगम के आकड़ों को देखे तो नवंबर माह में 1 से 15 नवंबर तक राज्य खाद्य निगम को 162575 क्विंटल खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है. यह खाद्यान्न एसएफसी ने एफसीआइ के गोदामों से उठा लिया है. इसमें एसडब्लूसी के गोदाम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 100581 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव किया गया है. इसमें 48627 क्विंटल गेहूं व 45068 क्विंटल चावल शामिल हैं. वहीं इसमें स्कूलों के संचालित एमडीएम के 6886 क्विंटल खाद्यान्न एफसीआइ में एसएफसी के हवाले किया गया है.
वहीं सीडब्लूसी के गोदाम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 15577 गेहूं व 46417 क्विंटल चावल का उठाव एसएफसी ने किया गया है. हालांकि सीडब्लूसी के तहत एमडीएम में फिलहाल कोई उठाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय खाद्य निगम के मनोज कुमार ने बताया कि एफसीआइ की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न सौ फीसदी स्वच्छ होते हैं. खाद्यान्नों की गुणवत्ता जांच के लिए जिला कार्यालय में क्वालिटी टेस्ट करने की लैब संचालित है. इसमें खाद्यान्नों की गुणवत्ता को परखा जाता है.