समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट की बैठक ध्रुव कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन विजय ठाकुर ने किया. संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री अजय कुमार ने ए ग्रेड नर्सों के राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की घोषणा की. कहा कि उनकी मांगें जायज है. सरकार को इस पर पूरी गंभीरता से विचार करनी चाहिए. परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसके कारण उन्हें हड़ताल की राह धरनी पड़ी है. उन्होंने अपने संबोधन में गत 10 नवंबर को सिविल सर्जन कार्यालय पर हुए प्रदर्शन की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन ने जो मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था उस पर विचार करने के लिए विभाग की ओर से वक्त मांगा गया था. इसके दस दिन गुजर गये. लेकिन अब तक उन समस्याओं के निष्पादन की दिशा में हुई पहल जमीन पर नजर नहीं आ रही है. इसके कारण एक बार फिर संगठन चरणबद्ध आंदोलन की राह धरने के लिए विवश होगा. बैठक को जितेंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार, मो. शाहीद, मंजू कुमारी, रीता कुमारी, सुनील कुमार, विनोद दास, संजीव कुमार झा आदि ने संबोधित किया.
Advertisement
ए ग्रेड नर्सों की हड़ताल का संगठन ने किया समर्थन
समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट की बैठक ध्रुव कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन विजय ठाकुर ने किया. संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री अजय कुमार ने ए ग्रेड नर्सों के राज्यव्यापी हड़ताल का समर्थन करने की घोषणा की. कहा कि उनकी मांगें जायज है. सरकार को इस पर पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement