वारिसनगर : थाना क्षेत्र के छतनेश्वर पंचायत स्थित हजपुरवा गांव में कतिपय लोगों ने रंगदारी में शराब का पैसा नहीं देने पर दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. इसकी प्राथमिकी टांरा टोले छतनेश्वर निवासी गणेश महतो ने थाने में दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि रविवार की संध्या वह छतनेश्वर से हजपुरवा की ओर मजदूर खोजने जा रहे थे.
रास्ते में ग्रामीण ननू सहनी व प्रेमलाल सहनी सहित तीन-चार व्यक्ति बीच रास्ते मे खड़े थे. सभी रोकते हुए पंचायत की योजना खुद चलाने की बात कहते हुए शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे. इनकार करने पर ननू सहनी ने सिर पर फरसा से वार कर घायल कर दिया. शोर सुनकर लालो दास बचाने आये तो उन्हें भी घायल कर दिया. बाइक से पहुंचे स्थानीय मुखिया पति वीणा दास पर वार करते हुए उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी.
लोगों की भीड़ जुटता देखकर सभी फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. दूसरी ओर थाना से सटे बरियारपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कतिपय लोगों ने पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों को घायल कर दिया.
इस संबंध में रमेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उनका भतीजा राजीव कुमार सिंह की जमीन पर सिन्टू पासवान द्वारा कथित अवैध निर्माण कार्य पर सीओ ने रोक लगा दी थी. बावजूद रविवार की सुबह काम होता देखकर रोकने का प्रयास किया.
इसी पर सिंटू अपने भाई परीक्षण पासवान व ललन पासवान के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. बचाने आये पुत्र मुकेश कुमार सिंह व भतीजा पप्पू कुमार सिंह के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने बताया कि कथित आरोपी द्वारा भी अनुसूचित जाति जनजाति थाना समस्तीपुर में मामला दर्ज कराने की बाते सामने आयी है.