सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना को देखकर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने पकड़ा
Advertisement
सदर अस्पताल में चोरी करते युवक पकड़ाया
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना को देखकर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने पकड़ा समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार की शाम अस्पताल प्रशासन ने एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक खांटूश्याम मंदिर के समीप बायपास पर रहने वाले अशोक राम का […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार की शाम अस्पताल प्रशासन ने एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक खांटूश्याम मंदिर के समीप बायपास पर रहने वाले अशोक राम का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है.
पकड़ा गया युवक नशे की हालत में था. इसको लेकर उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने युवक के साथ एक ई रिक्शा चालक को भी पुलिस के हवाले किया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि सदर अस्पताल परिसर में निलामी के लिए कबाड़ी इकट्ठा किया गया है. उसी कबाड़ी के सामान में से कुछ सामान को ई रिक्शा पर लादकर यह युवक ले जा रहा था. लेकिन स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद उसकी सारी हड़कत सीसीटीवी कैमरे में देख रहे थे.
चोर जैसे ही सामान को ई रिक्शा पर लादकर जाने लगा कि उसी समय स्वास्थ्य प्रबंधक ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे दबोच लिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने पर पकड़े गए युवकों को उनके हवाले कर दिया गया. समाचार प्रेषण तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement