21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत के स्लीपर कोच में यात्रियों का सामान छीना

समस्तीपुर : 13157 कोलकता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्रियों के सामान की छीन लिया गया. दोनों यात्री समस्तीपुर के रहने वाले हैं. घटना झाझा स्टेशन के पास घटी. जिसके बाद दोनों यात्रियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचकर जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने दोनों […]

समस्तीपुर : 13157 कोलकता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्रियों के सामान की छीन लिया गया. दोनों यात्री समस्तीपुर के रहने वाले हैं. घटना झाझा स्टेशन के पास घटी. जिसके बाद दोनों यात्रियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचकर जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है.

जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने दोनों मामलों को 00 केस दर्ज कर आगे की जांच के लिये झाझा जीआरपी को भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना 17 दिसंबर को रवाना होने वाली तिरहुत एक्सप्रेस में घटी.
इसमें एक महिला यात्री दलसिंहसराय की रहने वाली सुमन कुमारी भी शामिल हैं. जो उक्त ट्रेन के एस 6 कोच के 21 नंबर सीट पर सफर कर रही थी. जबकि दूसरा यात्री उजियारपुर के रहने वाले महेश शर्मा है, जो सपरिवार उसी ट्रेन के एस 7 कोच के सीट संख्या 10,11 व 13 में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे.
इस बाबत दोनों यात्रियों ने दर्ज कराये गये मामले में बताया है कि महिला पश्चिम बंगाल के चितपुर तो महेश शर्मा कोलकता से सफर करने के लिये ट्रेन में सवार हुये थे. इस दौरान ट्रेन जैसे ही झाझा स्टेशन पहुंची. वहां दो युवकों ने ट्रेन में चढ़कर उनके समानों को छीन लिया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते युवक ट्रेन से कूदकर फरार हो गये. इसके बाद ट्रेन खुल गयी. इसमें पर्स व अन्य समान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें