समस्तीपुर : कैटरिंग यूनिटों में कार्यरत कर्मी पर जल्द ही रेलवे ड्रेस कोड लागू करेगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तर्ज पर कैटरिंग यूनिटों में कार्यरत कर्मियों को एक विशेष ड्रेस पहनना होगा. जिसका निर्धारण रेल मंडल की ओर से किया जायेगा. रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से नन फेयर रेवेन्यू को बढाने की दिशा में इसे लागू करने के लिये योजना बनायी जा रही है.
Advertisement
एनएफ रेलवे की तर्ज पर अब कैटरिंग स्टॉल के कर्मियों का होगा ड्रेस कोड
समस्तीपुर : कैटरिंग यूनिटों में कार्यरत कर्मी पर जल्द ही रेलवे ड्रेस कोड लागू करेगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के तर्ज पर कैटरिंग यूनिटों में कार्यरत कर्मियों को एक विशेष ड्रेस पहनना होगा. जिसका निर्धारण रेल मंडल की ओर से किया जायेगा. रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से नन फेयर रेवेन्यू को बढाने की […]
नीन फ्रीश इस योजना के तहत कैटरिंग यूनिटों के कर्मी के साथ ही पंजीकृत वेंडरों को भी यह ड्रेस दिया जा सकेगा .जिससे इनकी विशिष्ट पहचान बन सके. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनियों की ओर से ड्रेस उपलब्ध कराया जाना है. ड्रेस किस रंग व डिजाइन का होगा इसका निर्णय रेल मंडल की ओर से की जायेगी. जबकि ड्रेस के पीछले भाग को संस्थान के प्रचार व प्रसार के लिये उपलब्ध कराया जायेगा.
प्राइवेट संस्थान या कंपनियों को जगह देने के बदले रेलवे की ओर से कुछ राजस्व भी लिया जायेगा. जिससे रेलवे की कमाई भी हो सके. इस बाबत पूछे जाने पर एसीएम कैटरिंग पीआरपी सिंह ने बताया कि इस योजना को पहले कुछ माह के प्रयोग के तौर पर लाया जा रहा है. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में इसे किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement