सरायरंजन : घटहो ओपी क्षेत्र के बनघारा गांव में शनिवार की सुबह अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी. इससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई है. मृतक की पहचान बनघारा पंचायत के वार्ड नंबर 18 के मुसहर टोल निवासी रामबिलास सादा के पुत्र पप्पू सादा (20) के रूप में की गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि युवक नरघोघी में अपने बहन से मिलने आया था. मिल कर वापस अपने घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में बनघारा गांव में ही सड़क किनारे पेड़ में बाइक से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
उसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य एवं एएसआई केके सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने पर ले आयी है. घटना के बाद मृतक के परिजन शोकाकुल हैं. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा है.