23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉग स्क्वायड ने वैशाली एक्स में किया निरीक्षण

समस्तीपुर : दिन के 10 बजे जहां सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या पर निर्णायक फैसला आ रहा था. वहीं, समस्तीपुर जंक्शन पर इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. 10 बजे से ही आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की मदद से सघन निगरानी करनी […]

समस्तीपुर : दिन के 10 बजे जहां सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या पर निर्णायक फैसला आ रहा था. वहीं, समस्तीपुर जंक्शन पर इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. 10 बजे से ही आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की मदद से सघन निगरानी करनी शुरू कर दी.

10.15 बजे के बाद जैसे ही सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस समस्तीपुर जंकशन पर आयी. जांच की कमान आरपीएफ पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने संभाली. दस्ते में शामिल श्वान दस्ता ने वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच से जांच शुरू कर दी. इसके बाद एक एक करके सभी स्लीपर व सामान्य कोच की तलाशी ली गयी. इसके बाद श्वान दस्ता की मदद से सभी प्लेटफार्म की सघन जांच की गयी.

लगभग 3 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी पूरे लाव लश्कर, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ इस जांच अभियान में शामिल हुये. इस अवसर पर एएसआई चंदन सिंह, रघुनंदन यादव, हरिनारायण चौधरी, विनोद कुमार, रौशन कुमार, गिरिजेश कुमार, ज्योति कुमारी, जीआरपी की ओर से एएसआई राजेंद्र दास, जयश्री प्रसाद, वीणा कुमारी, अजय कुमार, रजनीश कुमार, अनिल कुमार भगत, ज्योतिंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें