एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती पेश कर रहे अपराधी
Advertisement
गुंडों पर शिकंजा कसने में पुलिस फेल
एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर चुनौती पेश कर रहे अपराधी समस्तीपुर : ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं से जिलावासी सहमे हैं. अपराधी जिसे जब जहां जैसे चाह रहे निशाना बना रहे हैं. समस्तीपुर कोर्ट परिसर में सोमवार को अशोक यादव पर पुलिस अभिरक्षा के बावजूद हुई फायरिंग अपराधियों के इसी बुलंद हौसले की […]
समस्तीपुर : ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं से जिलावासी सहमे हैं. अपराधी जिसे जब जहां जैसे चाह रहे निशाना बना रहे हैं. समस्तीपुर कोर्ट परिसर में सोमवार को अशोक यादव पर पुलिस अभिरक्षा के बावजूद हुई फायरिंग अपराधियों के इसी बुलंद हौसले की तस्दीक कर रही है. हर घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हाथ-पांव मारती रहती है. इससे पहले ही एक नयी घटना को अंजाम देकर अपराधी उनके सामने नयी चुनौती पेश कर जाते हैं.
परिवार न्यायालय परिसर में हुई इस घटना की चर्चा शहर में शुरू हो गयी है. घटनाओं से सहमे लोग अपनी जुबान बंद रखने में ही भलाई समझने लगे हैं. पुलिस इस पर शिकंजा कसने में नाकाम सी प्रतीत हो रही है. यहां बता दें कि रविवार की रात शहर के ही बहादुरपुर में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई.
वहीं कल्याणपुर के लदौरा चौक पर अपराधी ने पिता-पुत्र को उसकी ही दुकान पर पहुंच कर गोली मार कर जख्मी कर दिया. चौबीस घंटे के दौरान गोलीबारी की हुई तीन घटनाएं तो बानगी भर है. बीते कुछ दिनों पूर्व हुई घटनाओं पर गौर करें तो अमूमन हर रोज अपराधी जिले में कहीं न कहीं इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी धमक का अहसास आम लोगों के साथ-साथ कराते आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement