समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार को सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस व नई दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में वाणिज्य विभाग व आइआरसीटीसी की ओर से संयुक्त निरीक्षण किया गया. इसमें वैशाली एक्सप्रेस में 10 कार्टन व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 15 कार्टन मानकहीन बोतलबंद पानी को टीम ने जब्त किया. वैशाली एक्सप्रेस में निरीक्षण की कमान सहायक वाणिज्य प्रबंधक कैटरिंग पीआरपी सिंह ने संभाली.
जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जांच मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अमरेंद्र कुमार लाल के नेतृत्व में किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की हालत तो काफी खराब थी. पैंट्रीकार की गंदगी को देखकर टीम ने संचालकों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही जांच के क्रम में दोनों ही ट्रेनों में वेटर बगैर यूनिफार्म के पाये गये.
न तो मेडिकल ही पाया गया. वहीं जब बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के बिलिंग की जांच की गयी तो इसमें भी त्रुटि पायी गयी. पीओएस से बिलिंग नहीं हो रही थी. जबकि बिलिंग भी नहीं की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट वाणिज्य विभाग को भेजने का आदेश दिया गया. टीम ने सभी जब्त बोतलबंद पानी को तत्काल स्टेशन पर ही नष्ट कर दिया. इस अवसर पर आइआरसीटीसी की ओर से प्रबंधक प्रमोद कुमार, विजय कुमार, ललित कुमार आदि शामिल थे.