स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को ससमय अपने दायित्वों को पूरा करने का डीएम ने दिया निर्देश
समस्तीपुर :स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान में प्रात: 9 बजे झंडोत्तोलन होगा. जिलाधिकारी समारोह के तैयारी की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को ससमय सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.
पटेल मैदान और समाहरणालय में मंच व मैदान की सफाई का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला क्रीड़ा संघ के सचिव को दिया गया़ पटेल मैदान स्थित झंडोत्तोलन मंच तथा समाहरणालय परिसर में मंच की रंगाई आदि की व्यवस्था भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया़ पटेल मैदान के अंदर पेड़ों की छंटाई का करार्य कराना है. भवन निर्माण विभाग को पटेल मैदान में बैरिकेटिंग का कार्य कराना है.
पटेल मैदान में लगे चेकर टाइल्स का नये ढंग से रंग रोगन कराना है. पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को स्वतंत्रता दिवस के दिन पटेल मैदान एवं समाहरणालय में झंडोत्तोलन के समय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों के आने जाने के लिये मुख्य सड़क में लाइनिंग कराने का निर्देश दिया गया़ मंच तैयार करने की जिम्मेवारी भी भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गयी.
नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दायें बायें बैठने के लिये वाटर प्रूफ पंडाल लगाने का निर्देश दिया गया़ पुलिस बल की व्यवस्था का जिम्मा पुलिस अधीक्षक को दिया गया़ पैरेड में सैप एक प्लाटून, उीएपी दो प्लाटून, ओ आर एक प्लाटून, होमगोड पुरुष एक प्लाटून, एनसीसी दो प्लाटून, स्काउट एंड गाइड दो प्लाटून भाग लेंगे.