समस्तीपुर : मानसून अभी मेहरवान रहेगा. तराई के जिलों में अच्छी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. आगामी 31 जुलाई तक के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. पिछले 3 से 4 दिनों में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा हुई है. जिसके कारण खेतों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. पूर्वानुमान की अवधि में कहीं-कहीं वर्षा की संभावना को देखते हुए किसानों को खड़ी फसलों या नर्सरी में जमा हुए अधिक वर्षा जल की निकासी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है.
कद्दुवर्गीय सब्जियों को उपर चढ़ाने की व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि वर्षा से सब्जियों की लत्तर को गलने से बचाया जा सके. धान की रोपनी में प्राथमिकता दें. किसान 30 जुलाई से पहले रोपनी संपन्न कर लें. उंचास जमीन में अरहर की बुआई के लिए प्रेरित किया गया है. केला की रोपाई के लिए मौसम अनुकूल बताया है.