15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू-यमुना, शहीद सहित 24 ट्रेनें 21 जुलाई से रहेंगी रद्द

समस्तीपुर-मुक्तापुर-किशुनपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने लिया फैसला समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुक्तापुर-किशुनपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 11 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से दूरी घटातेहुए अलग-अलग स्टेशनों से खोलने का […]

समस्तीपुर-मुक्तापुर-किशुनपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने लिया फैसला
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुक्तापुर-किशुनपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 11 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से दूरी घटातेहुए अलग-अलग स्टेशनों से खोलने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुताबिक 20 से 24 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग काकार्य चलेगा. इस कारण इस बीच इन रूट से चलने वाली दर्जनों ट्रेनोंको रद्द व शॉट टर्मिनेशन के साथ रूट बदल चलाने का फैसला लिया गया है.
ट्रेन नंबर नाम रद्द की तिथि
14673 शहीद एक्सप्रेस 22 व 24 जुलाई
14674 शहीद एक्सप्रेस 21 जुलाई
14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 21 व 23 जुलाई
14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19, 20 व 22 जुलाई
15549/50 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी 21 से 24 जुलाई तक
25909 जीवछ लिंक एक्सप्रेस 21 से 23 जुलाई तक
25910 जीवछ लिंक एक्सप्रेस 23 से 25 जुलाई तक
55520 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर 21 से 24 तक
55519 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर 22 से 25 जुलाई तक
55223 समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर 23 से 24 जुलाई तक
55224 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर 24 से 25 जुलाई तक
63201/02 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर 24 जुलाई
63215/16 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर 24 तक
75209/10 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर 21 से 24 जुलाई तक
75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 25 जुलाई तक
55514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर 21 से 24 जुलाई तक
75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर 21 से 24 जुलाई तक
75211 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर 21 से 24 जुलाई तक
75253 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर 21 से 24 तक
75239/42 समस्तीपुर-बरौनी-समस्तीपुर 21 से 24 जुलाई तक
55528/27 पटना-जयनगर-पटना पैसेंजर 24 जुलाई
75240 समस्तीपुर-बरौनी 24 जुलाई
55513 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर 24 जुलाई
75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर 22 से 25 जुलाई तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें