Advertisement
समस्तीपुर : जल्द आयेगी बैटरी से चलने वाली राइस-व्हीट सीडर मशीन
पूसा (समस्तीपुर) : किसानों के लिए जल्द ही बैटरी से चलनेवाली राइस-व्हीट सीडर मशीन उपलब्ध होगी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियंत्रण कॉलेज के तकनीकी सहयोग से बिहार मां दुर्गा एग्रो इंडस्ट्री ने इसे तैयार किया गया है. इस मशीन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर दिये जाने पर करीब […]
पूसा (समस्तीपुर) : किसानों के लिए जल्द ही बैटरी से चलनेवाली राइस-व्हीट सीडर मशीन उपलब्ध होगी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियंत्रण कॉलेज के तकनीकी सहयोग से बिहार मां दुर्गा एग्रो इंडस्ट्री ने इसे तैयार किया गया है. इस मशीन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर दिये जाने पर करीब पांच घंटे में 1.5 एकड़ धान या गेहूं की बोआई संभव हो सकेगी. इसे चलाने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है. परीक्षण के बाद इसे किसानों को समर्पित किया जायेगा.
बुधवार को इसके ट्रायल के बाद वैज्ञानिक डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि इस मशीन का प्रयोग सफल हो जाने के बाद फसलों के उत्पादन दर में वृद्धि होने की उम्मीद है.डॉ चंद्रा ने कहा कि अभी इस मशीन का परीक्षण होना बाकी है. बिहार से बाहर किसी भी परीक्षण प्रयोगशाला में इस यंत्र की टेस्टिंग करायी जायेगी. यह मशीन धान और गेहूं की बोआई के लिए नवीनतम पद्धति के रूप में विकसित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement