पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर चौक एवं जानघाट के बीच में शराबियों की बाइक की टक्कर से थाना में पदास्थापित गृहरक्षक बालेश्वर परसेला बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. एएसआई मंजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गुरुवार की अहले सुबह गढ़िया चौक से गश्ती से लौटने के दौरान हरपुर चौक के निकट कुछ किसान सड़क पर भैंस लेकर जा रहे थे.
बचाव के लिए गृहरक्षक को निर्देश दिया गया. इसी बीच गढ़िया की ओर से कल्याणपुर जाने के लिए तेज गति बाइक पर सवार नशे में धुत दो व्यक्ति ने गृहरक्षक को टक्कर मार दिया. इसमें गृहरक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गये. पुलिस ने बाइक सवार दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरवारा गांव के राजेन्द्र साह के पुत्र राहुल कुमार एवं सीतामढ़ी जिला स्थित नानपुर थाना क्षेत्र के वोखरा निवासी कंचन साह के पुत्र राकेश साह के रूप में की गयी है. जिसे गुरुवार को मुफस्सिल थाना में ब्रेथ एनालाइज़र से जांच में शराब की पुष्टि की गयी. थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.