मोरवा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को आयी तेज आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचायी. पेड़ और बिजली के पोल गिर गये. नून नदी के किनारे अवस्थित पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी में डीहिया पुल निर्माण के बेस कैंप पर सुरक्षा ड्यूटी में लगे बीएमपी जवानों के टेंट उड़ गये. इस घटना में दो जवानों के घायल होने की सूचना है.
ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि ड्यूटी में तैनात हवलदार सुरेंद्र प्रसाद राय और सिपाही विनय कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्टिच लगने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिली. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मुख्यालय द्वारा ड्यूटी में लगे सभी जवानों को वापस बुला लिया गया है.
जवानों के ठहरने के उचित व्यवस्था नहीं होने कारण पहले भी जवानों ने आवाज उठायी थी लेकिन उस समय इस समस्या को नजर अंदाज कर दिया गया था. बताते चलें कि दिसंबर महीने में पुल निर्माण के बेस कैंप पर हुए नक्सली हमले के बाद करीब दर्जन भर जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगायी गयी थी.
लेकिन उसके रहने की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण पहले भी इसके लिये आवाज उठायी गयी थी. तेज आंधी-पानी के कारण कई जगह बिजली के तार गिरने से बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी और बिजली की आपूर्ति घंटों बाधित रही.