ताजपुर : थाना क्षेत्र के नीमचौक रोड में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान में मंगलवार की संध्या पिस्तौल के बल पर लूटपाट करते एक अपराधी को दुकानदार ने पकड़ कर उससे पिस्तौल छीन लिया. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार जमा हो गये. सबों ने मिलकर पकड़े गये अपराधी की हाथ पैर बांध कर जमकर पिटाई की.
सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने जख्मी अपराधी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने समस्तीपुर रेफर कर दिया. समाचार प्रेषण तक पकड़े गये अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है.घटना के संबंध में थाना चौक निवासी दुकानदार विक्रांत कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह शाम में लॉकर को बंद कर दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था.
इसी बीच एक स्कूटी एव एक बाइक पर सवार चार अपराधी गमछा से मुंह ढके दुकान पर आये. इसमें एक अपराधी दुकान के अंदर घुसते ही दुकानदार को पिस्टल सटा कर लॉकर का चाबी मांगा. मौका पाकर दुकानदार अपराधी का पिस्टल छीन लिया और शोर मचाने लगा. शोर सुन आसपास के दुकानदारों को आता देख दोनों बाइक से तीन अपराधी हॉस्पिटल चौक की ओर भाग निकले.पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.