वारिसनगर : थाना क्षेत्र के भादोघाट गांव से शनिवार की संध्या वैशाली जिले के जंदाहा थाना पुलिस ने वारिसनगर पुलिस के सहयोग से जहां बाइस कार्टून मछली बरामद किया वही पुलिस ने लूटी हुई वाहन के लिये छापेमारी कर रही है. जंदाहा पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे एक ब्लू रंग की कार सवार चार अपराधियो ने जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 पर सलाह पावर ग्रिड के समीप मछली लदा मालवाहक का ओवरटेक कर मछली सहित वाहन लूट लिया था.
Advertisement
मछली लदे वाहन की लूट, 22 कार्टन मछली बरामद
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के भादोघाट गांव से शनिवार की संध्या वैशाली जिले के जंदाहा थाना पुलिस ने वारिसनगर पुलिस के सहयोग से जहां बाइस कार्टून मछली बरामद किया वही पुलिस ने लूटी हुई वाहन के लिये छापेमारी कर रही है. जंदाहा पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे एक ब्लू रंग […]
साथ ही चालक को वेहोश कर आंख बांधकर फतेह गांव स्थित एक खेत मे छोड़ दिया था. इसकी एक प्राथमिकी वाहन का चालक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के रोसड़ा निवासी वैधनाथ महतो ने दर्ज करायी थी. इधर जंदाहा पुलिस ने शनिवार की संध्या वारिसनगर पुलिस के सहयोग से लुटे हुये मछली में से बाइस कार्टून मछली के साथ जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वही बांकी बचे मछली व मालवाहक बरामदगी के लिये सामाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement