समस्तीपुर : शहर के बंगाली टोला स्थित एक निजी क्लीनिक में मंगलवार को इलाज के दौरान वृद्ध महिला मरीज की मौत हो गयी. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मृत मरीज विभूतिपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय सूर्य देवनारायण चौधरी की 60 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी बतायी गई है. मरीज के परिजन अस्पताल के चिकित्सक पर सही से इलाज नहीं करने का आरोप लगा रहे थे.
बताया जाता है कि सुशील को गंभीर अवस्था में परिजनों ने उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन काफी देर गुजर जाने के बावजूद उसका इलाज शुरू नहीं किया गया. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत किया. इसके बाद परिजन शव को अपने घर लेकर चले गये. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के द्वारा थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी.