समस्तीपुर : सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्री को अगर आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने का मन हो तो इसके लिये चार्ट तैयार होने से 5 मिनट पहले तक आरक्षित काउंटर से टिकट की बुकिंग की जा सकती है.
समस्तीपुर रेल मंडल ने स्थानीय जंक्शन के तीनों आरक्षित टिकट काउंटरों पर करेंट रिजर्वेशन कराने की सुविधा दे दी है. जिससे अब यात्रियों को सामान्य टिकट के साथ इसे बदलने के लिये टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे. वह सीधे आरक्षण काउंटर से इस आधार पर टिकट पा सकते हैं.
हालांकि उन्हें इसमें समस्या का सामना भी करना होगा. खासकर प्रमुख ट्रेनों में यह तभी जारी किया जा सकेगा जब करेंट रिर्जेवेशन के लिये सीटे खाली रहे. जिसकी जानकारी उन्हें टिकट काउंटर पर ही मिल सकेगी. बता दें कि पहले जहां जंक्शन पर मे-आई-हेल्प-यू बूथ पर टीटीई उपलब्ध रहते थे.
जहां कोई यात्री सामान्य श्रेणी के टिकट कटाने के बाद इसे ले जाकर आरक्षित टिकट में बदल लेते थे. इसके लिये तय राशि का भुगतान कर दिया जाता था. समस्तीपुर जंक्शन पर मे आई हेल्प यू बूथ के नहीं होने से यात्रियों को इन टिकटों को लेकर दर दर भटकना पड़ता था. सही तरीके से जानकारी नहीं मिलने के कारण भी यात्री इसी सामान्य टिकट पर सफर करने को मजबूर हो जाते थे.