समस्तीपुर : पुलिस के साथ काम करने वाला प्राइवेट ड्राइवर एवं मुखवीर भी अपने आप को किसी पुलिस अधिकारी से कम नहीं आंकता है. वरीय अधिकारियों की थोड़ी सी अनदेखी इनके मनोबल को इतना बढ़ा देता है कि वे खुलेआम पुलिस के नाम पर मारपीट और अवैध वसूली तक शुरू कर देते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला जिले के हलई ओपी थाना से जुड़ा हुआ एक बार फिर देखने को मिला है़ शनिवार को जहां हलई ओपी के चकलालशाही में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से मारपीट की गयी़ वहीं रविवार को हलई ओपी थाना पुलिस का निजी चालक उस कुख्यात को तीन लाख रुपये में छोड़ने का सौदा करते हुए पकड़ा गया जिस कुख्यात को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस को एसटीएफ की मदद लेनी पड़ी थी.