समस्तीपुर : बीआरबी कॉलेज के छात्रवृत्ति खाता से फ़र्जी तरीके से प्रिंसिपल का हस्ताक्षर कर 16 लाख 20 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना को लेकर कहा गया है कि कॉलेज के छात्रवृत्ति खाता के चेक संख्या 12007617 को अंशुमान सिंह के नाम से किसी ने प्रिंसिपल और वर्सर का जाली हस्ताक्षर और मोहर से भुनाने का प्रयास किया है. 16 लाख 20 हजार रुपये के इस चेक को विजया बैंक पटना के खाताधारक अंशुमान सिंह के एकाउंट में डालने का प्रयास किया गया था.
लेकिन क्लियरिंग सेंटर के द्वारा 18 मार्च को प्रिंसिपल को फोन कर इसकी जानकारी दिए जाने के तुरन्त बाद उस चेक को रोक दिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि छात्रवृत्ति की इस रकम का गबन करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.