17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में गार्ड की हत्या, 52.74 लाख लूटे

समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार होकर अपराधी ताजपुर की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले. मौके पर मौजूद एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी […]

समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार होकर अपराधी ताजपुर की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले. मौके पर मौजूद एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी के कस्टोडियन ने लोगों की मदद से जख्मी गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ने मृत घोषित कर दिया.

मृत गार्ड विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव का बंधु राय था. वह सिक्यूरिटी कंपनी में गनमैन के रूप में कार्यरत था. मामले की जांच के लिए एसपी दीपक रंजन ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. देर शाम डीआईजी विनोद कुमार ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली व सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी एसआईएस कंपनी के गार्ड्स व कस्टोडियन रुपये लेने पहुंचे थे. रुपये को एक्सिस बैंक में एलआइसी के खाते पर जमा किया जाना था. करीब दो बजकर पांच मिनट पर एसआइएस के कस्टोडियन अनिल कुमार व प्रबंदु कुमार ने गार्ड एवं ड्राइवर के साथ एलआइसी से कैश रिसीव किया. दो बैग में कैश लेकर गेट के बाहर खड़े कंपनी के वैन में जैसे ही बैग लोड करने लगे, उसी समय तीन युवक पहुंचे और गार्ड पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गार्ड के गिरते ही कस्टोडियन ने रुपये से भरे बैग को छोड़ दिया व अपराधी दोनों बैग लेकर बाइक से फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसपी दीपक रंजन के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
एक्सिस बैंक में एलआईसी का पैसा जमा करने जा रहे थे कस्टोडियन व गार्ड
वैन में रुपये लोड करने के दौरान हुई वारदात
सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन, गिरफ्तारी के लिए छापे
इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही गार्ड की मौत
वैशाली व पटना के अपराधियों पर शक
समस्तीपुर जिले में आठ माह के दौरान कैश लूट की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं. चार जनवरी को यूकाे बैंक से 49 लाख रुपये की लूट हुई थी. वहीं, अब गार्ड की हत्या कर 52 लाख रुपये लूट लिया गया. पटना व वैशाली जिले के अपराधियों के निशाने पर समस्तीपुर रहा है. यूको बैंक से लूट की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को 22 दिन लगे थे. पुलिस ने सरगना अमित सिंह समेत पांच अपराधियों को
वैशाली व पटना के
गिरफ्तार किया था. इनसे लूट के 18.39 लाख रुपये भी बरामद किये गये थे. अमित पटना के बाढ़ थाने का रहने वाला है. उसके साथ पकड़े गये चार अपराधी वैशाली जिले के थे. इस घटना में भी पुलिस को वैशाली जिले के जंदाहा व महनार के कई अपराधियों पर शक है. कुछ माह जंदाहा के ही अंबानी गिरोह से जुड़े अपराधियों को समस्तीपुर से ही दबोचा गया था. इनके पास से कारबाइन भी बरामद की गयी थी. पुलिस इस घटना के पीछे लोकल अपराधियों का लिंक तलाश रही है. पुलिस को समस्तीपुर के ही रॉबिन राय गिरोह पर भी शक है.
उत्तर बिहार में कैश
लूट की प्रमुख घटनाएं
4 जनवरी : समस्तीपुर स्थित यूको बैंक से अपराधियों ने 49 लाख रुपये लूटे
9 अगस्त: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में बाइक सवार अपराधियों के कैश वैन के गार्ड सुनील ठाकुर की हत्या कर 18 लाख रुपये लूट लिये.
3 अगस्त: मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी के सकरी सरैया चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 3.60 लाख रुपये की लूट.
5 जून : मुजफ्फरपुर के चंद्रहट्टी स्थित एसबीआई की शाखा से लगभग 19 लाख की लूट हुई थी.
उत्तर बिहार में
25 सितंबर 2017 : बेगूसराय के बरौनी में यूनाइटेड बैंक के आलापुर शाखा में फायरिंग कर 20 लाख रुपये की लूट.
8 नवंबर 2016: समस्तीपुर के पूसा आरएयू कैंपस स्थित सेंट्रल बैंक से 11 लाख की लूटे
22 मई 2016: मोहद्दीनगर के मदूदाबाद स्थित एटीएम में राशि डालने के समय 8 लाख की लूट
23 मई 2016 : मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट रोड में एक बाइक सर्विसिंग एजेंसी के पास कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूट लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें